पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना इलाके में एक बार फिर अपराध और अपराधी सक्रिय होने लगे हैं। इसी के चलते बीती देर रात एक युवक पर अन्य युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घायल इरशाद पिता चांद मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार रात को करीब 11 बजे वह खाना खाने के बाद पीएनटी चौराहे पर पान खाने गया था।इसी दौरान वहां लोकेश बलाई, विश्वजीत उर्फ मलिंगा,सूरज, भरत,राहुल मीणा सहित 3 से 4 जनों से उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।चाकूबाजी में उसके कुल 9 जगह चोटे आई। वही प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोकेश बलाई, विश्वजीत उर्फ मलिंगा व इनके साथी बीती रात मानसरोवर झील क्षेत्र में शराब पी रहे थे। जहां इनकी किसी बात को लेकर इरशाद नामक युवक से कहासुनी हो गई। पुलिस का कहना है कि इसके बाद ये युवक वहां से चले गये। बाद में इरशाद देर रात पान खाने के लिए पीएनटी चौराहा गया, जहां लाकेश, मलिंगा व इनके साथियों का उससे फिर से सामना हो गया। इन युवकों में से किसी ने इरशाद पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उधर, हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। रात से ही पुलिस इन हमलावरों की तलाश में दबिशें दे रही है, लेकिन इनका कहीं पता नहीं चला। बता दें कि कुछ समय से शांत प्रताप नगर थाना सर्किल में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम होने लगे हैं। इसी के चलते चाकूबाजी की यह वारदात सामने आई है। इस तरह की वारदातों को लेकर क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं।













