बेरा । भेरुलाल गुर्जर
मांडल थाना क्षेत्र के बेरा खेड़े में चंद्ररा लाल गुर्जर पिता हीरालाल गुर्जर के परिवार वाले पास ही बालेसरिया गांव में सामाजिक कार्यक्रम में गए हुए थे मौका देखकर आज्ञत चोरों ने मकान में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखी डेढ़ किलो चांदी की करंगती व पायजम कि जोड़ी₹2000 रोकड़ लेकर फरार हो गए जब मकान मालिक घर पर आकर देखा तो मकान खुला हुआ एवं सामान बिखरा हुआ पड़ा देखकर होश उड़ गए जिस मोहल्ले वाले इकट्ठे होग चंद्ररा लाल गुर्जर ने बताया कि सुबह 10: बजे हमारे रिश्तेदारी में सामाजिक कार्यक्रम होने के कारण कपड़ा लेकर पूरा परिवार गया हुआ था वहां से नीमच कर वापस 1: 30बजे आए तो घर पर दरवाजा खुला पड़ा था अलमारी का ताला टूटा हुआ कपड़े बिखरे हुए दिखे चोरी की रिपोर्ट मांडल थाने में दी गई