कस्बे के प्रमुख मार्गो से जयकारों के साथ रवाना हुई यात्रा
जगह जगह लोगो ने किया पुष्प वर्षा व जलपान करवाकर जोरदार स्वागत
नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के समीप गांव गढ़ हिम्मत सिंह में स्थित दाऊजी महाराज के मंदिर से बालाहेडी कस्बे में स्थित चावंड माता की यात्रा गाजे – बाजे के साथ रवाना हुई।यात्रा का लोगो ने जगह जगह पुष्पवर्षा व जलपान करवाकर जोरदार स्वागत किया।यात्रा में महिलाएं,पुरुष व बच्चे डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे और माता के जयकारों के साथ सैकड़ों भक्त रवाना हुए।यात्रा के दौरान माता के जयकारों से कस्बा गूंज उठा।यात्रा गांव के मुख्य बाजार, जाड़वाले हनुमान मंदिर, टहलड़ी चौराहा,जटवाड़ा मोड़,नौरंगपुरा,पाड़ला,नांदना, टूड़ियाना होते हुए दोपहर 2 बजे बालाहेडी स्थित चावंड माता के मंदिर में पहुंची।जहां माता के प्रसाद एवं ध्वज चढ़ाकर भक्तों को पंगत प्रसादी प्रदान की।जहां भक्तों ने बड़ी संख्या में बैठकर पंगत प्रसादी ग्रहण की।इस अवसर पर गांव के दर्जनों प्रबुद्धजन लोग मौजूद रहे।