गंगापुर – पडेता के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग जंगल में फैलती गई। आग की सूचना गांव में फैली, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर गंगापुर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों व दमकल कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया । आग के कारण जंगल में पेड़ पौधे जल गए। जंगल में लगी आग के कारण वन्यजीव चपेट में आने का खतरा बढ़ गया था।