नगर में मुमुक्षु राहुल का धूमधाम से निकाला वरघोड़ा किया बहुमान
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा निवासी हाल मुकाम सूरत गुजरात मुमुक्षु राहुल सांखला (जीनगर) 22 जनवरी को बलसाना जैन तीर्थ (महाराष्ट्र) में पदम् भूषण से विभूषित रत्न सुन्दरसुरीश्वर के सानिध्य मे भागवती दीक्षा अंगीकार करेंगे।मुमुक्षु राहुल सांखला(जीनगर) का मांडलगढ़ नगर के नई आबादी से स्टेच्यू सर्किल स्थित जैन मन्दिर तक वरघोड़ा निकाल कर बहुमान किया ।
इस अवसर पर मुमुक्षु राहुल ने दीक्षा कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया। 25 वर्षीय राहुल ने एम ए की पढ़ाई पूरी की है ।
इस दौरान मांडलगढ़ में जगह जगह पर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस दौरान नेमीचंद जीनगर,प्रवीण जीनगर,अशोक जीनगर,कन्हैया जीनगर,शुभम जीनगर ,मूलचन्द डांगी, लादू लाल ओस्तवाल,समुन्द्र सिंह लोढा,नगर पालिका चेयरमैन संजय कुमार डांगी,प्रेम सिंह पीपाड़ा,मन्दिर ट्रस्टी अध्यक्ष विनोद मारू,सुनील नागोरी,कैलाश जीनगर,गोपाल लाल जीनगर,हीरा लाल जीनगर,अनिता सुराणा,पिंकी जीनगर,सहित जैन समाज एवं जीनगर समाज के महिला एवं पुरूष उपस्थित रहे।