पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के उपनगर पुर के चौबे मोहल्ले में बुधवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब मकान निर्माण के दौरान बजरी खाली करने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। घायल लोकेश पाठक ने बताया कि बुधवार सुबह उसके मकान निर्माण के लिए बजरी की ट्रिप आई थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अनुराग, सुशील और उनके परिवार के कुछ अन्य लोग वहां पहुंचे और बजरी खाली करने से रोकते हुए बहस करने लगे । बहस के दौरान उन्होंने लोकेश के भाई गोपाल पाठक और भांजे प्रकाश सारस्वत पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों लहूलुहान हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।विवाद के दौरान आरोपितों ने पत्थरबाजी भी की जिससे वहां से गुजर रहे लवली , दीपक और संपत नामक राहगीर घायल हो गए। लोकेश ने बताया कि पत्थर लगने से तीनों को गंभीर चोटें आईं। लोकेश के अनुसार इन्हीं लोगों ने तीन दिन पहले मलबा उठाने आए वाहन चालक बद्री नायक के साथ भी मारपीट की थी उसकी बाइक को नुकसान पहुंचाया गया और जबरन उससे पैसे भी वसूले गए। घायल युवकों को जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड इलाज जारी है ।


