भीलवाड़ा । जिले की पंचायत समिति आसींद की ग्राम पंचायत बोरेल की निवर्तमान सरपंच कंचन कोली (गुर्जर) पद का दुरुपयोग करने और कार्य में अनियमितता बरतने पर गाज गिरी है । राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग ने बोरेला प्रशासक को बर्खास्त कर दिया है । ग्रामीणों ने सरपंच पर भ्रष्टाचार और पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे और मुख्य कार्यकारी अधिकारी से सरपंच को पद से हटाने की मांग की थी । जांच रिपोर्ट के अनुसार सरपंच ने पद का दुरुपयोग करते हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत छात्रों को भुगतान किया, मृतक की उपस्थिति दर्ज कर अनियमित भुगतान किया । मनरेगा राशि का भुगतान गलत खाते में करवाया साथ ही नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर राजकोष को हानि पहुंचाई । सभी आरोप सही पाए जाने के बाद सरपंच कंचन कोली को पद मुक्त करने के आदेश अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव (द्वितीय) त्रिलोक चंद मीना ने सोमवार को जारी किए ।


