मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी। श्री राम लाल आनंद उत्सव के अवसर पर बुधवार को नेहरू बाजार पुलिस थाना कोतवाली के सामने पहलवान वाले हनुमान मंदिर पर सभी के सहयोग से पौस बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया। पहलवान हनुमान मंदिर की महंत हुकम पहलवान ने बताया सर्वप्रथम भगवान श्री राम, हनुमान जी की सभी भक्तों ने पूजा अर्चना की उसके पश्चात सबसे पहले हनुमान जी महाराज को बड़े पुए का भोग लगाकर दोपहर 12 बजे से प्रसादी वितरण की शुरुवात की।पौस बड़ा प्रसादी प्रसादी में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का आनंद लिया।