रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा के एक और युवक की गुजरात में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई इससे पूर्व भी सहाड़ा जबरकिया के युवक राजकुमार जात की की गुजरात के गोंडल जिले में संदिग्ध मौत हुई थी जिसकी गुत्थी अभी तक नही सुलझ पाई है अब एक और ताजा मामला सामने आया है । आसींद उपखण्ड के करणगढ़ गांव के युवक सुरेश गुर्जर की गुजरात के अहमदाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । युवक पिछले तीन से अहमदाबाद में रहकर स्क्रैप का व्यापार कर रहा था । युवक की मौत से वहां मौजूद राजस्थानी प्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है । वही इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री राम लाल जाट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है जिसमे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से गुजरात में रह रहे राजस्थानी प्रवासियों की सुरक्षा की मांग रखी हैं। मंत्री जाट ने कहा कुछ दिन पहले भी जबरकिया के युवक राजकुमार जाट की गुजरात के गोंडल जिले में निर्मम हत्या कर दी गई और अब सुरेश गुर्जर की संदिग्ध हालत में मौत हुई है । अगर सरकार ने कठोर कार्यवाही नही की तो अब से सड़क से सदन तक जन आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे या फिर समय रहते प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे ।