पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पारोली थाना क्षेत्र के रोपा में पैदल खेत जा रही एक महिला के साथ गांव के दबंगों ने ना केवल मारपीट की बल्कि महिला के ऊपर सरियों से ताबड़तोड़ हमला भी कर दिया।हमले में घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल रोपा निवासी नाथी बाई पत्नी गोपाल धाकड़ ने बताया कि वह सोमवार शाम को अपने घर से पैदल ही अपने खेत जा रही थी इसी दौरान आशाराम गुर्जर, स्मोक पत्नी आशाराम,घिसी पत्नी भेरू गुर्जर,अशोक पिता भेरू, काली ,पार्वती सहित एक दो अन्य जने हाथो में लोहे के सरिए लेके आए ओर आते ही मारपीट करने लग गए और फिर मेरे उपर सरियों से ताबड़तोड़ वार करने लग गए।हमले में मेरे दोनों पैरों,हाथों में,सिर में गंभीर चोटे आई। जब गांव वाले बीच बचाव करने आए तो आरोपितों ने उन्हें भी धमकाया और कहा कि अगर आज कोई भी बीच में आया तो उसका भी यही हाल करेंगे।
वही घायल महिला को सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों के चंगुल से मुक्त करवाया और इलाज के लिए पहले पारोली अस्पताल पहुंचाया,जहां पर महिला की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में घायल महिला का ईलाज जारी है।