रोहित सोनी
आसींद । श्री चारभुजा नाथ संघ आसींद की पैदल यात्रा आयोजित हुई। पैदल यात्रा संघ आसींद के संयोजक शुभम सोनी ने बताया कि पवन सोनी,अंकित सोनी,विवेक सोनी,ध्रुव सोनी,नीतेश सोनी,राकेश शर्मा द्वारा हर वर्ष के बाद इस वर्ष भी प्रातः 4-00 बजे श्री गढबोर चारभुजा पद यात्रा का जत्था पैदल रवाना हुआ। 3 दिन की यह यात्रा आज विभिन्न मार्गो से होते हुए राजसमंद के गढबोर चारभुजा मंदिर पहुंची। जिसके दूसरे दिन प्रभु श्री चारभुजा नाथ के सभी भक्तों पैदल यात्रा सहित अन्य भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। आसींद स्वर्णकार समाज पदाधिकारी सुरेश सोलीवाल ने सभी पैदल यात्री भक्तो का स्वागत के साथ मंगलमय पैदल यात्रा को दूरभाष पर शुभकामनाए दी।