बानसूर। स्मार्ट हलचल/परोपकार की एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए स्कोलियोसिस बीमारी से जूझ रहीं बच्चीं अनुष्का सेन के इलाज के लिए शिक्षक समूह ने 3 लाख 5 हजार रुपए की राशि जन सहयोग से एकत्रित कर अनुष्का के पिता सुनील सेन को सौंपी। आपकों बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवलपुरा की कक्षा 3 की बच्ची अनुष्का के इलाज में अब तक 20 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। हाल ही में अनुष्का का 8 वां ऑपरेशन होना है। सहायता राशि पेड़वेल फाऊंडेशन के अध्यक्ष यादराम गुर्जर व कृष्ण कुमार नाहरवाल के प्रयासों से एकत्रित की गई। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा, सूबे सिंह प्राचार्य, यादराम गुर्जर, कृष्ण कुमार नाहरवाल, कैलाश जाट, रमेश मीणा, बलवंत सिंह यादव, रामबाबू, हितेश नाहरवाल, कृष्णा मीणा, डंगाराम, राकेश यादव, संजय खोकिया, अमर सिंह सैनी, मनोज सेन मौजूद रहें।