लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/कस्बे के अजमेर रोड़ स्थित जसवंतपुरा के पास स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार लैब असिस्टेंट की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार रात 9.30 बजे उस समय हुआ जब युवक भेरूंदा किसी काम से वापस घर लौट रहा था। युवक की शिनाख्त आयुष हरडू (25) पुत्र धर्माराम निवासी ढाणीपुरा के रूप में हुई है। आयुष ग्राम गुलर के राउमावि में लैब असिस्टेंट के पद पर पदस्थापित था। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से उसे राजकीय अस्पताल थांवला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष के चाचा गैनाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आयुष के पिता का कोरोनाकाल के दौरान मौत हो गई थी। आयुष की ग्राम ढूंढिया में करीब 8 माह पहले सगाई हुई थी। आयुष की मां चन्द्रकान्ता एवं बहन श्वेता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं।