(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा की युवा कलाकार सुश्री दीपिका पाराशर की कला का चयन जैन शान्तामंनी कला केंद्र, बेंगलुरु, द्वारा किया गया। 28, 29 और 30 दिसम्बर 2024 को इंडिया इंटरनेशनल एनुअल आर्ट एक्जिबिशन में उनकी कलाकृति को प्रदर्शित किया जाएगा। भीलवाड़ा के वरिष्ठ कलाकार एवं रंगकर्मी गोपाल आचार्य ने बताया कि दीपिका पाराशर की कला का निर्माण बहुत ही जटिल, परन्तु रचनात्मक है। प्रिंट कला से मशहूर इस कला में दीपिका की कोलोग्राफ तकनीक में रचनात्मक अनटाइटल्ड पेंटिंग का चयन किया गया। समकालीन परिवेश में युवा कलाकार इस विधि से दूर होता जा रहा है। यद्यपि दीपिका ने इसी विधि को सरल तो बनाया ही है परन्तु नए और अनूठे रचनात्मक प्रयोगों से अपनी कला को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित किया। यह भीलवाड़ा के साथ कला जगत के लिए भी गौरव का विषय है कि भीलवाड़ा की बेटी की कला एक अन्तराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित होने जा रही हैं, जहाँ देश काल के ख्यातनाम कलाकारों सहित कला प्रेमियों की कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा।