बिजौलिया : राज्य स्तरीय पैरा ओलंपिक तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 12 साल के दिव्यांग छात्र दिनेश मीणा का गुरुवार को क़स्बे के तेजाजी का चौक में भव्य स्वागत कर विजय जुलूस निकाला गया । 7 वीं क्लास में अध्ययनरत छात्र दिनेश का राज्य स्तर में उम्दा प्रदर्शन के बाद तैराकी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है । छात्र नेशनल लेवल की बेंगलुरु में आयोजित ऑल स्टेट स्विमिंग कंपीटिशन में भाग लेगा । ग़ौरतलब है कि दिनेश ने 50 मीटर बेक़स्ट्रोक तैराकी,50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी और 100मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। जिसके बाद बिजोलिया आगमन पर कस्बावासीयो ने दिनेश का स्वागत किया है । कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा , पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजौरा ,सीबीईओ दिलीप महावर , रमेश गुरुजी , शिव चंद्रवाल , मनोज गोधा सहित क़स्बावासी एवं स्कूली छात्र छात्राए मोजूद रही ।