Homeस्पोर्ट्सपाकिस्तान क्रिकेटर हारिस रऊफ रिटायरमेंट,ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने से किया इनकार

पाकिस्तान क्रिकेटर हारिस रऊफ रिटायरमेंट,ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने से किया इनकार

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम  के टीम निदेशक मोहम्‍मद हफीज ने तेज गेंदबाज हारिस रउफ  के टेस्‍ट सीरीज से नाम वापस लेने के फैसले की जमकर आलोचना की थी। दौरे से पहले मीडिया से बातचीत में हफीज ने रउफ की शुरुआती झिझक और फिर बदलाव के फैसले की जानकारी दी थी।

स्‍थानीय मीडिया में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि हारिस रउफ इस आलोचना से काफी निराश थे और एक समय उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने का मन बना लिया था। हालांकि, दोस्‍तों के साथ सलाह-मशविरा के बाद उन्‍होंने अपना फैसला बदला और दोबारा क्रिकेट पर ध्‍यान लगाना शुरू किया।

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलने से किया इनकार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप के कुछ दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी थी। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने इस सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया है. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बीबीएल में खेलना शुरू किया. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हारिस रऊफ लगातार हो रही आलोचना से परेशान हैं और जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

माना जा रहा है कि इन सब से परेशान होकर 30 साल के हारिस रऊफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके बाद वह दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलते रहेंगे. हारिस इस बात से भी परेशान हैं कि पाकिस्तान को टी20 लीग को तरजीह देने के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. हारिस रऊफ ने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था. उन्हें दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मैच में देखा गया था. 13 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह चोटिल हो गये.

RELATED ARTICLES