Homeअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान:-35 मिनट की आंधी और ओले,ओलावृष्टि से भारी तबाही,गाड़ियों के शीशे टूटे,...

पाकिस्तान:-35 मिनट की आंधी और ओले,ओलावृष्टि से भारी तबाही,गाड़ियों के शीशे टूटे, सोलर पैनल बर्बाद हुए

इस्लामबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को अचानक आई भयानक ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई. क्या आपने कभी सोचा कि 35 मिनट की आंधी और ओले किसी शहर को तहस-नहस कर सकते हैं? गाड़ियों के शीशे चकनाचूर, सोलर पैनल बर्बाद, पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बाढ़ ने कोहराम मचा दिया. यह कोई साधारण बारिश नहीं थी, बल्कि सीधे तौर पर प्रकृति का गुस्सा था, जो जलवायु परिवर्तन की चेतावनी दे रहा है. इस्लामाबाद में अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. 35 मिनट तक आसमान से टेनिस बॉल के आकार के ओले बरसते रहे. इसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया.

इस्लामाबाद में यह तूफान अचानक शुरू हुआ और करीब 35 मिनट तक चला. तेज हवाओं के साथ गिरे बड़े-बड़े ओलों ने हर चीज को अपनी चपेट में ले लिया. सबसे ज्यादा नुकसान तारनोल इलाके में हुआ, जहां कई पेड़ उखड़ गए जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

जलभराव और ट्रैफिक जाम 

भारी बारिश के चलते राजधानी के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कई नेताओं और आम लोगों ने इस अप्रत्याशित मौसम का ज़िक्र किया और इसे ‘गर्मी से राहत देने वाला लेकिन विनाशकारी’ बताया.

बिजली व्यवस्था पर भी बड़ा असर

इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (IESCO) की पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली भी इस ओलावृष्टि की चपेट में आ गई. कई इलाकों में बिजली के खंभे गिरने और तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

गोलरा, पीएचए, पीर मेहर अली शाह, एफ-10 मार्काज़, नेशनल पुलिस फाउंडेशन, सर्विस रोड ईस्ट, कैरिज फैक्ट्री, पाट्रियाटा, अपर टॉपा, पीर सोहावा, मदीना कॉलोनी और एयरपोर्ट सोसाइटी समेत कई इलाकों की बिजली ठप हो गई.

सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि दर्जनों गाड़ियां ओले की मार से बर्बाद हो चुकी हैं. बारिश थमने के बाद लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों को देख कर सिर पर हाथ रख लिया. खैबर पख्तूनख्वा में भी बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है, ‘हम लंडीकोटल, मरदान और अन्य जिलों में बाढ़ से निपटने को तैयार हैं.’ फसलों को हुए नुकसान की अभी कोई पक्की खबर नहीं, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES