Homeअंतर्राष्ट्रीयरॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट,खिलौना समझकर बच्चे ले गए थे घर,बच्चों...

रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट,खिलौना समझकर बच्चे ले गए थे घर,बच्चों समेत नौ लोगों की मौत,pakistan rocket explosion

रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट,खिलौना समझकर बच्चे ले गए थे घर,बच्चों समेत नौ लोगों की मौत,pakistan rocket explosion

pakistan rocket explosion

रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत|बच्चे एक मैदान में खेल रहे थे. खेलने के दौरान उन्हें एक रॉकेट लॉन्चर का खोल मिल गया. बच्चों ने इसे कोई खिलौना समझ घर उठा ले गए. घर में रख दिया, लेकिन यहां इस रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयंकर हुआ कि पूरा परिवार चपेट में आ गया. पांच बच्चों सहित परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई.

‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार, सिंध के मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने  रिपोर्ट मांगी है कि कशमोर जिले के कंधकोट तहसील के जांगी सुबजवाई गोथ गांव तक रॉकेट लॉन्चर कैसे पहुंचा. जांच की जा रही है कि कहीं ये रॉकेट लॉन्चर डकैतों का तो नहीं था. या कहीं से कोई और तस्करी कर अवैध रूप से लाया.  बकर ने इस घटना पर दुख जताते हुए महानिरीक्षक को ‘विस्तृत रिपोर्ट’ सौंपने का निर्देश दिया.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मकान में रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट होने से पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई. कशमोर-कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहिल खोसा ने बताया कि मैदान में खेलते समय बच्चों को एक रॉकेट लॉन्चर का खोल मिल गया और वे उसे अपने घर ले आए. उन्होंने बताया कि घर में उसमें विस्फोट हो गया और पांच बच्चों और दो महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -