चौमहला|स्मार्ट हलचल|उन्हेल कस्बे में एक किराना दुकान पर बिस्किट के पैकेट के साथ गुब्बारे पर पाकिस्तान के झंडे व 14 अगस्त, व उर्दू में ‘पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस’ लिखे गुब्बारे बिक रहे थे। इस मामले का पूरा पता तब लगा जब कस्बे की एक बालिका दुकान से बिस्किट का पैकेट खरीद कर ले गई। बिस्किट के पैकेट पर एक गुब्बारा चिपका था। बालिका ने अपने घर जाकर बिस्किट के पैकेट से गुब्बारे को निकाला व उसको फुलाया तो उस पर 14 अगस्त व उर्दू में “पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस” के साथ पाकिस्तान का झंडा अंकित था। इस पर परिजन भड़क गए व दुकान पर जाकर शिकायत की। साथ ही हिन्दू संगठनों को भी इस घटना की खबर लगी। सभी दुकान पर एकत्र हुए, थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची व दुकानदार से बिस्किट कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में दुकानदार ने बताया कि उसने बिस्किट समीप के आलोट के एक व्यापारी से खरीदा था। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही हैं कि बिस्किट कहां से आए, किसने गुब्बारे बिस्किट के ऊपर चिपकाए आदि पहलुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इधर इस मामले की खबर सोशल मीडिया पर जोर शोर से चल रही है।


