Homeअजमेरपाकिस्तानी जायरीन अजमेर उर्स में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स में...

पाकिस्तानी जायरीन अजमेर उर्स में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स में चाकचौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था

**10 जनवरी को वापस पाकिस्तान लौटेंगे

(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/स्मार्ट हलचल/पाकिस्तानी जायरीन का एक समूह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स में शामिल होने अजमेर आ रहा है। यह जत्था 6 जनवरी को विशेष ट्रेन से पहुँचा और 9 जनवरी तक रहेगा। उन्हें सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा। जिला प्रशासन ने उनके स्वागत और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

*पाकिस्तानी जायरीन अजमेर की सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहरेंगे

पाकिस्तानी मेहमानों को सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ज़ायरीन की देखभाल और ज़ियारत की सभी व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरतराज गुर्जर को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ऐजाज अहमद अतिरिक्त सम्पर्क अधिकारी होंगे। तहसीलदार ओम सिंह लखावत सहायक सम्पर्क अधिकारी के रूप में काम करेंगे।

*ऑनलाइन जमा होंगे सी-फॉर्म, बसों की विशेष व्यवस्था
ज़ायरीन के आने के 24 घंटे के अंदर सभी के सी-फॉर्म ऑनलाइन जमा करने होंगे। इस काम के लिए एनआईसी के संयुक्त निदेशक तेजा सिंह रावत को प्रभारी बनाया गया है। भू-अभिलेख निरीक्षक राजवीर सिंह सहायक प्रभारी होंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने दी।
पाकिस्तानी जायरीन को रेलवे स्टेशन से स्कूल तक लाने और ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। दरगाह ज़ियारत के लिए भी रोज़ाना बसें चलेंगी। प्रशासन ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में पुलिस थाने की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो।
*10 जनवरी को वापस पाकिस्तान लौटेंगे
जिला प्रशासन ने उर्स की तैयारियों को लेकर एक बैठक भी की। इसमें सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां सौंपी गईं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने सभी से पूरी मुस्तैदी से काम करने को कहा है। ताकि पाकिस्तानी जायरीन को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। और वे शांतिपूर्वक उर्स में शामिल हो सकें। ज़ायरीन 10 जनवरी को वापस पाकिस्तान लौट जाएंगे। प्रशासन उनकी विदाई के लिए भी पूरी तैयारी कर रहा है। इस उर्स में देश-विदेश से लाखों जायरीन शिरकत करते हैं। प्रशासन सभी के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने में जुटा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES