—->36 घंटे बाद शव मिलने पर प्रशासन ने ली राहत की सास।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट पलाई,गलवा बांध के पेटे में हठीला बालाजी व गम्भीरा गांव के बीच गलवा नदी के रपटे पर शुक्रवार रात को तेज बहाव में बहे नैनवां थाना क्षेत्र के गम्भीरा गांव निवासी 29 वर्षीय युवक टीकाराम का शव रविवार सुबह आठ बजे 36 घण्टे बाद मिल पाया। रपटा टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में होने से टोंक जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात से युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर रखा था। शनिवार सुबह से ही टोंक से एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। शाम तक भी शव नही मिल पाया था। रविवार सुबह बूंदी जिले की सिविल डिफेंस की टीम को सर्च अभियान में लगाया। जिनको रपटे से एक किमी दूर सुबह आठ बजे युवक का शव गलवा बांध के पास मिला। शव को निकालकर नाव के सहारे लेकर आए। 36 घण्टों से तलाश जूटे टोंक प्रशासन को राहत मिल पाई।रविवार सुबह तलाशी अभियान शुरू कराने के लिए टोंक एसडीआरएफ, टोंक व बूंदी जिले की सिविल डिफेंस टीमें, उनियारा थाना एएसआई रतन लाल मीणा, उनियारा तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी, पटवारी अपूर्व माथुर, गिरदावर सत्येंद्र सिंह, पलाई चौकी इंचार्ज रमेश चंद सहित ग्रामीण गलवा नदी पर पहुंचे।
पलाई ग्राम विकास अधिकारी को चार्ज सीट देने दिए आदेश,
गलवा नदी में बहे हुए युवक के मामले में मौके पर शनिवार को अनुपस्थित रहना ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को भारी पड़ गया है, ग्राम पंचायत पलाई के ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत मौके से नदारद पाएं गए, जिस पर उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने गहरी नाराजगी जताई गई, ग्राम विकास अधिकारी के मौके पर नहीं होने से समय पर संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाए, विकास अधिकारी को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को चार्ज सीट देने के दिए आदेश और नियमानुसार कार्यवाही करने के दिए निर्देश, जबकि मौके पर पूरे उपखंड़ प्रशासन व पुलिस का अमला का जमावड़ा जमा रहा|
तलाशी को लेकर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर_
शनिवार शाम तक भी बहे हुए युवक का शव नहीं मिलने पर प्रशासन ने तलाशी को लेकर बुलडोजर चलाया गया| उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर एवं उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी के नेतृत्व में बहे हुए युवक का सर्च ऑपरेशन व तलाश जारी रही|
रविवार साढ़े 6 बजे से दो तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से गलवा नदी में उगे हुए अंग्रेजी आंकड़ों को हटाने का कार्य जारी रहा|
अधिकारी खुद उतरे गलवा नदी में,
शनिवार शाम तक बहे हुए युवक के नहीं मिलने पर उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी, पटवारी तथा गिरदावर ख़ुद गलवा नदी में एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस टीम के साथ उतरे और सर्च ऑपरेशन को देखकर उनके साथ गहनता से तलाशी कर रेक्यु किया|