महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट पलाई कस्बे के पलाई पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सालय के नए भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस निर्णय से कस्बेवासियों व ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों समाजसेवी शेरसिंह सोलंकी व श्योजीलाल धाकड़ ने बताया कि वर्तमान में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय अटल सेवा केंद्र की पुरानी इमारत के एक हॉल में संचालित हो रहा है। वर्ष 2023 में इसे उप स्वास्थ्य केंद्र से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया, लेकिन भवन के अभाव में अटल सेवा केंद्र पुराने भवन के एक हॉल में ही संचालित हो रहा है।
ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों की मांग और क्षेत्रीय विधायक, जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री के प्रयासों के बाद नई इमारत के लिए राशि स्वीकृत की गई है। ग्रामीणों व कस्बेवासियों ने क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रभारी व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बहुत बहुत हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।ग्राम पंचायत की ओर से नेशनल हाईवे पर पुलीस चौकी के पास पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र की जमीन आवंटित हो रखी है, लेकिन पलाई पीएचसी पर शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं व संसाधनों का अभाव बना हुआ है













