जहाजपुर । पलासिया ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ विकास रथ यात्रा का कार्यक्रम।गुरुवार को पलासीया में पहुंची विकास रथ यात्रा के साथ विधायक गोपीचंद मीणा एवं भाजपा नेता किशोर शर्मा मौजूद रहे।ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया वहीं विधायक गोपीचंद मीणा व किशोर शर्मा ने दो वर्ष में हुए विकास कार्य,राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।वही विधायक मीणा ने बताया पलासिया ग्राम पंचायत में सर्वाधिक विकास कार्यों का बजट दिया गया कॉलोनी में 4 करोड़ की लागत से स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है।वही ग्रामीणों का कहना है पलासिया में आज भी विकास कार्यों का इंतजार है लोगों ने कहा रोड की हालत खराब है,घरो का पानी रास्ते में फैलने से कीचड़ होता है,आंगनबाड़ी की हालत खराब है,वहीं पंचायत स्तर के छोटे विकास कार्यआज भी कागजों तक सीमित है।कार्यक्रम में 25 से 30 लोगों की मौजूदगी दर्शाती है कि स्थानीय लोग ग्राम पंचायत के कार्यों से कितना संतुष्ट हैं।
पंडेर में होंगे एक करोड़ के विकास कार्य
विकास रथ यात्रा गुरुवार को पंडेर भी पहुंची विकास रथ यात्रा के साथ विधायक गोपीचंद मीणा एवं भाजपा नेता किशोर शर्मा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन आदि मौजूद रहे।बजरंग वाटिका में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मीणा ने बताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने 2 साल में प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर किया है साथ ही विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं।इसी दौरान विधायक मीणा ने राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।साथ ही बताया पंडेर ग्राम पंचायत में एक करोड़ से अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे।लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा होंगे।ग्राम पंचायत को लोगों के विकास कार्य को प्राथमिकता से लेने की आवश्यकता है।ग्रामीणों की मांग के अनुरूप विकास कार्य होने चाहिए।विधायक गोपीचंद मीणा ने कहां कांग्रेस से बीजेपी में आए लोगों का सभी कार्यकर्ताओं को स्वागत करना चाहिए। उनमे कमियां निकालने के बजाय कंधे से कंधा मिलाकर चलोगे तो विकास के कार्य भी होंगे।और संगठन भी मजबूत होगा।


