Homeराजस्थानघुमन्तु परिवारों के लिए पाली नगर निगम में लगाया शिविर

घुमन्तु परिवारों के लिए पाली नगर निगम में लगाया शिविर

पाली।स्मार्ट हलचल/घुमन्तु , विमुक्त अर्द्ध घुमन्तू समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ देने और अन्य कार्यों के लिए नगर निगम में शिविर का आयोजन किया गया। 29 नवम्बर 2 दिसंबर को शिविर लगाया था, लेकिन लोगों को शिविर कोई भी लाभ व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पा रहा है।से यह शिविर का धरातल पर फ्लॉफ साबित हो रहे हैं।क्योंकि प्रशासन द्वारा शिविर के लिए सोशल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और भोपु प्रचार प्रचार की कमी की वजह से यह शिविर ऊंट के मुंह मैं जीरा साबित हो रहा है। घुमंतू समाज की जातियों के सामाजिक कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों को साथ लेकर धरातल पर प्रचार किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया जिससे से जिला प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा। राजस्थान गाडिया लोहार युवा विकास संस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी धन्नाराम लोहार रोहट ने बताया कि घुमंतु अर्द्ध घुमंतू समाज देश के कर्णधार है, इनके लोहे से देश की वैभवशाली संस्कृति और इतिहास जिंदा है। इनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार का सराहनीय कदम है लेकिन निचले तबके के अफसरों की तानाशाही से घुमंतू अर्द्ध घुमंतू समाज दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। युवा गाड़िया लोहार समाज के जिला अध्यक्ष धनराज गाडिया लोहार ने बताया कि राज्य सरकार घुमन्तू जातियों को लेकर चिंतित हैं आज जब गाडिया लोहार समाज के जिला अध्यक्ष धनराज मेवचा ने केम्प में 2 घंटे तक समय बिताए जहां पर नगर निगम में लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली धनराज मेंवचा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के निर्देशानुसार घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के जैसे वोटर आईडी कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसका लाभ कुछ लोगों ने उठाया। जिला प्रशासन कि और से आगामी 9 दिसंबर और 13 दिसंबर को नगर निगम में केम्प लगेगा। जिससे सभी घुमन्तू विमुक्त अर्द्ध घुमन्तू जातियों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज को जागरूक करने और वंचित लोगों योजनाओं का लाभ केसे मिल सकें इसके लिए उनको प्रयास करना चाहिए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES