रमेश जांगिड
उनियारा- स्मार्ट हलचल|टोंक जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने उनियारा उपखंड की पलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने भवन के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के पश्चात यह संकेत मिले हैं कि शीघ्र ही पुलिस चौकी भवन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। भवन निर्माण पूर्ण होने पर अधिकृत संवेदक द्वारा इसे पुलिस विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया की जानकारी भी पुलिस अधीक्षक को दी गई।
गौरतलब है कि पलाई में पुलिस चौकी के संचालन से स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी और उन्हें अपनी शिकायतों के लिए दूर-दराज के थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही क्षेत्र में पुलिस की स्थायी तैनाती से आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।
इस अवसर पर थानाप्रभारी कालूराम, एएसआई रतनलाल मीना, अधिकृत संवेदक, जीएसएस अध्यक्ष प्रधान गुर्जर, समाजसेवी श्योजीलाल धाकड़, गोलू गुर्जर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


