शाहपुरा -(मूलचन्द पेसवानी)
शाहपुरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमेन रघुनंदन सोनी ने बुधवार को जयपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल से मुलाकात कर अपनी जीत पर बधाई देते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया। सोनी के साथ नगर पालिका चुनाव संयोजक राजेश पारीक भी थे। सोनी ने मेघवाल को बुके भेंट किया तथा पारीक ने मार्ल्यापण कर मेघवाल का स्वागत किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सोनी ने मेघवाल को चुनाव परिणामों के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचन के परिणामों की विस्तार से चर्चा की तथा शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए विधायक मेघवाल से सहयोग मांगा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सोनी के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी मेघवाल को निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। विधानसभा सत्र के चलने के कारण मेघवाल के शनिवार या रविवार को शाहपुरा में होने वाले शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने की संभावना है।
पालिका चेयरमेन सोनी ने पूर्व विस अध्यक्ष मेघवाल से की मुलाकात
