पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर मां की ममता के शर्मसार होने का मामला सामने आया है।भीलवाड़ा में एक मां जन्म देने के बाद ही अपने कलेजे के टुकड़े को कड़ाके की ठंड में पालने में छोड़कर चली गई। पालने की घंटी बजने के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ शिशु इकाई के डॉक्टर्स हरकत में आए और तुरंत नवजात बालक को एनआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया। फिलहाल नवजात बालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते विशेष डॉक्टरों की निगरानी में वेंटिलेटर पर बालक का इलाज किया जा रहा है। हॉस्पिटल स्टाफ ने बाल कल्याण समिति को सूचना दी, आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति द्वारा की जाएगी। मातृ शिशु इकाई प्रभारी और बाल और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इंदिरा सिंह ने बताया- एनआईसीयू के पालना में एक न्यूबॉर्न बच्चा रिसीव हुआ है। इसका वजन 830 ग्राम है। इस नवजात बालक की हालत गंभीर है। इसे इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया है और स्पेशल डॉक्टर की टीम इसका इलाज कर रही है। आगे की कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई । गौरतलब है की भीलवाड़ा में मां की ममता के शर्मसार होने का ये कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी कई मासूम बच्चे-बच्चियों को इस पालनागृह में छोड़ा जा चुके हैं।