गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व कामां विधायक नौक्षम चौधरी पहुंचे जुरहरा
मुनिराज वसुनन्दी महाराज का लिया आशीर्वाद
पंचकल्याणक कमेटी ने किया स्वागत व सम्मान
भगवान ऋषभदेव के जन्मदिन पर अवकाश की रखी मांग
रेखचन्द्र भारद्वाज
जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/गत 5 मार्च से जुरहरा क़स्बे में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव का रविवार को धूमधाम से समापन हो गया। पंचकल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंचकर जैन सन्त वसुनन्दी महाराज ससंघ का आशीर्वाद प्राप्त किया। जुरहरा पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व कस्बे के गणमान्य लोगों ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व कामां विधायक नौक्षम चौधरी का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि संतों का आशीर्वाद बड़े ही भाग्य से प्राप्त होता है और संतों के सानिध्य व आशीर्वाद से ही व्यक्ति जीवन में उच्च स्थान एवं सही मार्ग प्राप्त कर पाता है। उन्होंने कहा कि जैन सन्त देश में जगह-जगह विहार करते हुए जनजागरण व जनकल्याण का कार्य करते हैं वहीं कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने अपने सम्बोधन में जनकल्याण समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सन्तों के आशीर्वाद से ही उन्हें आज कामां विधानसभा के लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है और वे कामां की जनता की सेवा के लिए कृतसंकल्पित हैं। जनकल्याण समिति ने गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम से भगवान ऋषभदेव जी के जन्मदिन के अवसर पर सरकार से अवकाश घोषित कराने की मांग की जिस पर गृह राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस बारे में बात कर अवकाश कराए जाने का आश्वासन दिया।
गृह राज्य मंत्री ने पंचमुखी हनुमानजी के किए दर्शन- जुरहरा आगमन के दौरान गृह राज्य मंत्री ने क़स्बे के चमत्कारी श्री पंचमुखी मन्दिर पर हनुमानजी के दर्शन किए जहां कस्बा निवासी ऋषिराज पाराशर ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व पूर्व प्रधान रविन्द्र जैन को चांदी के मुकुट पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया जहां गृह राज्य मंत्री व पूर्व प्रधान ने भेंट में प्राप्त चांदी के मुकुटों को पंचमुखी हनुमानजी के चरणों समर्पित कर दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र खंडेलवाल ने सौंपा ज्ञापन- गृह राज्य मंत्री को जुरहरा कस्बा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में रोहताश दीवान, राजेश खंडेलवाल, सोनू भगतजी, मुकेश जसोरिया, लोकेश जैन, राजेंद्र जांगिड़, अजय शर्मा, टीकम सैनी, राहुल पचौरी, मानसिंह प्रजापति, बेबू खंडेलवाल आदि ने एक ज्ञापन सौंपकर जुरहरा से वाया होडल के लिए, जुरहरा से वाया फिरोजपुर अलवर के लिए व जुरहरा से मथुरा के लिए रोडवेज बस चलाने, जुरहरा में कॉलेज खुलवाने व जुरहरा अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को दुरूस्त कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। गृह राज्य मंत्री ने ज्ञापन में की गई मांगो पर जल्द ही अमल किए जाने का आश्वासन दिया।
गृह राज्य मंत्री व कामां विधायक के जुरहरा आगमन के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से लक्ष्मण सरपंच, तरुण जैन, प्रेमचंद बामनी, रामपाल गुर्जर पाई, विनोद मानवी, कंचन जायसवाल, हुकम सतवास, राकेश नौगावां, राजवीर शर्मा पाई, धर्मचंद गुर्जर जुरहरा, भूपेन्द्र खण्डेलवाल, योगेश जैन, अजय जैन, मुकेश जसोरिया, गजेन्द्र जाट, लोकेश जैन, योगेश जैन, राहुल पचौरी, टीकम सैनी, अजय बृन्दाबनिया, धमेन्द्र फौजदार, नारायणदत्त शर्मा मंडल अध्यक्ष जुरहरा, फंटूलाल जुरहरा, सुन्नी सैनी, कन्हैया पाराशर, ऋषिराज पाराशर, नीरज एडवोकेट, डॉ सोहनलाल शर्मा, पप्पू पंडित जी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।