सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में बालाजी की बगीची में गायत्री परिवार ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा व नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुई, जिसका मंगलवार को महाआरती के साथ पूर्णाहुति हुई । भारतीय संस्कृति के दो आधार स्तंभ यज्ञ और गायत्री है, गायत्री अर्थात सदचिंतन व यज्ञ अर्थात सत्कर्म के द्वारा ही हम वैचारिक प्रदर्शन, पर्यावरण प्रदूषण को समाप्त कर राष्ट्रीय में सुख शांति की स्थापना कर सकते हैं । टोली नायक सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बड़लियास कस्बे में बालाजी की बगीची में वेदमाता गायत्री परिवार ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा, नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई, कलश यात्रा प्रातः 9:15 बजे बालाजी की बगीची से प्रारंभ हुई, पांचवें दिन स्थापित देवी-देवता की पूजा अर्चना की गई, सहयोगी विद्यासागर, नरेश कुमार, दिनेश राम के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई । 5 हवन कुंडों पर 21 जोड़ों ने आहुतियां लगाई, दो पारियों में जोड़ों में आहुतियां लगाई, सुबह 11.30 बजे महाआरती के साथ पंच कुण्डीय महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई, इस दौरान एक नामकरण संस्कार व एक विवाह दीपोत्सव मनाई गई । गायत्री महायज्ञ में ग्रामीण महिला पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, नियमित गायत्री मंत्र का जाप करने का संकल्प लिया ।।


