Homeभीलवाड़ापंचायत प्रशासन की नई पहल,नालियों में कचरा डाला तो होगा जुर्माना

पंचायत प्रशासन की नई पहल,नालियों में कचरा डाला तो होगा जुर्माना

मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के खटीक मोहल्ले से कीर मोहल्ले तक गुजर रहे नाले में लोग प्लास्टिक सहित कचरा डाल देते हैं जिससे नालियां चौक हो जाती है तथा उसका गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है इससे लोगों को आवाजाही में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना पंचायत प्रशासन को दी।सरपंच एवं विकास अधिकारी ने मौके पर सफाई कर्मियों को भेजकर मार्ग को दुरुस्त करवाया।सरपंच प्रतिनिधि भगवान लाल गुर्जर ने बताया कि कस्बे के खटीक मोहल्ले से कीर मोहल्ले तक गुजर रहे नाले में विभिन्न प्रतिष्ठानो से लोग प्लास्टिक व अन्य कूड़ा करकट नाले में फेंक देते हैं जिससे नाला चौक होकर पानी सड़कों पर बहने लगता है इससे लोगों को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यह समस्या विगत कई सालों से आ रही है।बार-बार नालियों की सफाई करवाने के बावजूद लोग इसमें कचरा डाल देते हैं जिससे नालिया आए दिन चौक होने लगी है।मोहल्ले में रहने वाले लोगों को तो समस्या हुई लेकिन यह गांव के मुख्य मार्गो में से एक है इस रास्ते से किसान मवेशियों को खेतों पर ले जाते है वहीं आम रास्ता होने से दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है रविवार सुबह नाला चौक हो गया जिससे बीएसएनएल ऑफिस गली स्थित कीर मोहल्ला गंदे पानी से तर बतर हो गया।गली में डेढ़ फीट तक पानी भर गया था करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ठेका सफाईकर्मी नारायण लाल किर ने नाले के भीतर जाकर मलबे को निकालने के बाद मार्ग दुरुस्त हो पाया।ग्राम विकास अधिकारी विनोद सोनी ने बताया कि लम्बे समय से नाले में कचरा फसाने की समस्या हो रही थी।आसपास के लोगों से बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि दुकानदारों द्वारा कचरा नाले में फेंका जा रहा है इससे नाले में कचरा फंसता गया जिससे पानी की निकासी का मार्ग अवरूद्ध हो गया।पहले भी इस तरह की समस्या कई बार आ चुकी है।इस समस्या से निजात पाने के लिए आसपास के दुकानदारों को कचरा नाले में डालने व दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए पाबंद किया जाएगा नियमों उल्लंघन करने पर 501 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया जाएगा यह व्यवस्था अगले सप्ताह तक लागू कर दी जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES