स्कूल बना टापू, छात्र-छात्राओं को अभिभावक गोद में उठा कर निकलने पर मजबूर।
—> पंचायत प्रशासन और शिक्षा विभाग नही दे रहा है ध्यान,
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा के ग्राम पंचायत चौरु क्षेत्र के शहीदाबाद गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है। स्कूल परिसर के चारों ओर पानी ही पानी है। ऐसे में यह टापू नजर आने लगा है। बारिश के मौसम में स्कूल परिसर के अंदर जलभराव की समस्याएं बनी रहती है। परिसर में जलभराव के चलते स्कूल में शिक्षण कार्य में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल परिसर में 2-3 फीट पानी भरे रहने के कारण बच्चों गोद में उठाकर ले जाने के लिए मजबूर हो रहे है। इस समस्या के बारे में शासन प्रशासन पंचायत को कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान आज दिन तक नहीं हुआ, पूर्व में बारिश हुई तब ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत कराने पर प्रशासन द्वारा बारिश का पानी निकालने के लिए जेसीबी द्वारा नाला बनाया गया था लेकिन पानी नहीं निकलने से स्थाई समाधान नहीं हुआ। शिक्षक और बच्चों का पानी के बीच से गुजरना उनकी मजबूरी बन गई। चौरु के राजकीय उच्च माध्यमिक के अधीन प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी कीचड युक्तपानी भरा हुआ है। बारिश के समय शहीदाबाद गाव के राजकीय प्रार्थमिक स्कूल परिसर में भरा हूुआ पानी। छात्र-छात्राएं व अभिभावकों एवं अध्यापकों को मजबूरन कीचड़युक्त पानी में होकर निकालना पड़ता है। ग्रामीणों व अभिभावकों ने बताया की पानी में रहने वाले जहरीले सांप व जल कीड़े काटने का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों व स्कूल प्रशासन का कहना है की स्कूल परिसर में जलभराव की समस्या हर साल बनी रहती है। लेकिन ग्राम पंचायत व उच्चप्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। विद्यालय परिसर के लिए नहीं हुआ स्थायी समाधान। स्कूल परिसर पानी में मच्छरों का प्रकोप जल कीड़े मकोड़े का प्रकोप बीमारी व जान का खतरा बना रहता है। स्कूल परिसर रोड से नीचे होने के कारण बारिश के समय में ग्राम पंचायत चौरु अन्तर्गत शहीदाबाद स्कूल में कीचड़ युक्त पानी में होकर गुजरते बच्चे। कई बार शासन प्रशासन को भी अवगत भी कराया लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। इसके बारे में ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत व उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई है
इनका कहना है
चौरु गांव व शहीदाबाद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी भरा है तो उसका अतिशीघ्र ही मौका दिखवाकर पानी की निकासी करवाई जाएगी।
जितेंद्र कुमार जैन, ग्राम पंचायत चोरु सचिव