आबिद खान
स्मार्ट हलचल,भैंसावा,जयपुर|ग्राम पंचायत भैंसावा के राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र में सेकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त हिंगोनिया मण्डल के अध्यक्ष बाबुलाल जी कुड़ी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता श्री गोपाल जी कटारिया,पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान सहाय जी रोलाणिया का उपस्थित होना ग्रामीणों के लिए मनमोहक रहा। उपस्थित मेहमानों का स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर जी पूनिया,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दीपक चौहान के साथ अनेक गणमान्य लोगों ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया एवं सामुहिक रूप से नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।