Homeराजस्थानभरतपुर करौलीकारवाडी में विधायक ने किया आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण

कारवाडी में विधायक ने किया आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण

कारवाडी में विधायक ने किया आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण

 अजीम खान चिनायटा

स्मार्ट हलचल,हिंडोन |उपखंड की ग्राम पंचायत करसोली के गांव कारवाडी में शनिवार को आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव एवं हिंडौन पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार जाटव द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत करौली की सरपंच चमेली सैनी ने बताया कि भवन का निर्माण अप्रैल 2022 में पूर्ण हुआ था। इस मौके पर राम रतन सैनी ,रिंकू सैनी, ग्राम विकास अधिकारी खेमचंद शर्मा, प्रधानाध्यापिका चंद्रा देवी, अध्यापक अविनाश दत्तात्रेय, अध्यापक संजय सैनी एवम् गांव के पंच पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -