Homeभीलवाड़ापंचायत ने अतिक्रमियों को थमाए नोटिस, मचा हड़कंप

पंचायत ने अतिक्रमियों को थमाए नोटिस, मचा हड़कंप

:- पुराने बस स्टेण्ड से नये बस स्टेण्ड तक आम रास्ता होगा अतिक्रमण से मुक्त: डीडवानिया
:- 62 अतिक्रमियों को किया नामजद
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल| मुख्यालय स्थित पुराने बस स्टेध्ड से नये बस स्टेण्ड के बीच हो रहे बेतरतीब अतिक्रमण के कारण आयं दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने की ग्रामीणों द्वारा की गई मांग को लेकर ग्राम पंचायत कोटउ अब एक्शन मूड में आती दिखाई दे रही है। अतिक्रमियों के बढ़ते होसलों की वजह से पुराने व नये बस स्टेण्ड संकड़े हो गए तथा आम जन को मार्ग से गुजरना भी मुश्किल होने लगा है। ग्राम पंचायत कोटड़ी के सरपंच कान्ता जमना लाल डीडवानिया ने अतिक्रमियों को चिन्हित करने के लिए पंचायत के वार्ड पंचों की कमेटी गठित की। कमेटी द्वारा दी गई सूची के अनुसार 62 अतिक्रमियों को आगामी 3 दिन में जवाब देने का नोटिस थमाया। नोटिस जारी होने के साथ ही अतिक्रमियों में हड़कम्प मच गया। आम रास्ते पर थेला लगा कर सब्जी, कचोरी, पानी पताशे, तिल्ली के निर्मित सामग्री सहित अनेक सामान बेच रहे है। जाम व होने वाले हादशो से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सरपंच कान्ता डीडवाना ने बताया कि आम लोगो को राहत दिलाने के लिए अतिक्रमण से मुक्ति की कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमियों द्वारा संतोषप्रद जवाब तीन दिवस में नहीं दिया गया तो उसे अतिक्रमण मानते हुए कkjरवाई अमल में लाई जाएगी। उन्हेने बताया कि लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग उठ रही है। साथ ही सरकार भी अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी कर रखे है। उधर, लंबे समय से आम रास्ते के आसपास हाथ थेले व केबिन लगा कर व्यापार करने वाले व्यापारियों में नोटिस थमाए जाने से खलबली मची हुई। साथ ही नोटिस के जवाब में गली निकालने की कोशिश में लगे हुए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES