Homeभीलवाड़ापंचायत परिसीमन के तहत झामरा गांव के लोगों ने आपत्ति करवाई दर्ज,...

पंचायत परिसीमन के तहत झामरा गांव के लोगों ने आपत्ति करवाई दर्ज, बोरेला पंचायत में शामिल न करके कटार ग्राम पंचायत में ही यथावत रखने की रखी मांग

सांवर मल शर्मा

आसींद । झामरा गांव के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच प्रेम देवी मेवाराम गुर्जर के सानिध्य में उपखंड अधिकारी भरतराज गुर्जर को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने झामरा गांव को बोरेला पंचायत में शामिल न करने और उसे पूर्ववत कटार पंचायत में ही बनाए रखने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि झामरा गांव की भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थितियां कटार पंचायत से अधिक मिलती हैं। बोरेला पंचायत में शामिल होने से उन्हें कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह भी उल्लेख किया कि कटार पंचायत में उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलता रहा है, जबकि बोरेला पंचायत से जुड़ने पर उन्हें इन सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है। वंही झामरा गांव की दूरी कटार पंचायत से 2 किलोमीटर दूरी पर है जबकि बोरेला पंचायत झामरा से 8 किलोमीटर दूर है ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मेवाराम गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर ,तेजू राम गुर्जर, हिंदू राम गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर, मदन जोशी, हीरालाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, सहित सैकड़ो की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे|

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES