सांवर मल शर्मा
आसींद । झामरा गांव के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच प्रेम देवी मेवाराम गुर्जर के सानिध्य में उपखंड अधिकारी भरतराज गुर्जर को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने झामरा गांव को बोरेला पंचायत में शामिल न करने और उसे पूर्ववत कटार पंचायत में ही बनाए रखने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि झामरा गांव की भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक स्थितियां कटार पंचायत से अधिक मिलती हैं। बोरेला पंचायत में शामिल होने से उन्हें कई प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने यह भी उल्लेख किया कि कटार पंचायत में उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसानी से मिलता रहा है, जबकि बोरेला पंचायत से जुड़ने पर उन्हें इन सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है। वंही झामरा गांव की दूरी कटार पंचायत से 2 किलोमीटर दूरी पर है जबकि बोरेला पंचायत झामरा से 8 किलोमीटर दूर है ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मेवाराम गुर्जर, मदन लाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर ,तेजू राम गुर्जर, हिंदू राम गुर्जर, रघुनाथ गुर्जर, मदन जोशी, हीरालाल गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, सहित सैकड़ो की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे|