मुकेश खटीक
मंगरोप।गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण के दौरान मसानिया भैरनाथ मार्ग पर बना शौचालय पंचायत प्रशासन नें जेसीबी से तुड़वा दिया था।उस समय लोगों नें शौचालय तोड़ने का विरोध किया था लेकिन सरपंच प्रतिनिधी नें लोगों को कहां था की सड़क निर्माण कार्य समाप्त होते ही उसी जगह दोबारा शौचालय बनावाया जायेगा लेकिन सड़क निर्माण पूर्ण होने के को दो माह बाद भी पंचायत प्रशासन शौचालय बनाने को लेकर टालमटोल कर रहा है पंचायत के पास बजट नहीं होने का हवाला देकर लोगों को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के असल मुद्दे को दरकिनार किया जा रहा है।ग्रामीणों नें बताया की पूर्व में पंचायत प्रशासन नें गांव के सीनियर स्कूल में सार्वजानिक शौचालय बना दिया था शौचालय स्कूल परिषर के भीतर होने के कारण में लोगों को उसके उपयोग का लाभ नहीं मिल पा रहा है साथ ही बताया की स्कूल की संस्थाप्रधान का ग्रामीणों के प्रति तानाशाही रवैया होने के कारण लोग स्कूल परिषर में बने शौचालय के आसपास नहीं फटक सकते है।स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश है मेनगेट पर ताला लगा हुआ है ऐसे में ग्रामीण शौच के लिए गांव के बाहर जाने को मजबूर है।गांव के बस स्टैंड से आने जाने राहगीरों को भी शौच के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों नें तय स्थल पर शौचालय नहीं बनने तक स्कूल में बने सार्वजनिक शौचालय को लोगों के उपयोग के लिए खोलने की मांग की है।