पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यलय के बाहर राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के बैनर तले पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायकों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने नियमितकरण करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि बजट सत्र 2025 – 26 में उपमुख्यमंत्री द्वारा IAS पैटर्न पर अनुभव में दो वर्ष की छूट देने की घोषणा के बावजूद अब तक विभागीय आदेश जारी नहीं होने से संविदा कर्मियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। बजट सत्र के दौरान संविदा रूल्स 2022 के तहत अनुभव में दो वर्ष की छूट देने की घोषणा की गई थी, लेकिन संबंधित विभागीय आदेश अब तक जारी नहीं हो पाया है। आदेश जारी नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक नियमितिकरण की प्रक्रिया से वंचित हो रहे हैं। यदि अनुभव में दो वर्ष की छूट का विभागीय आदेश जारी किया जाता है तो इन संविदा कार्मिकों के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। अनुभव में दो वर्ष की छूट का विभागीय आदेश अतिशीघ्र जारी करवाया जाए, ताकि लंबे समय से सेवाएं दे रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित सेवा का लाभ मिल सके और शिक्षा व्यवस्था को भी स्थायित्व प्राप्त हो।


