पूर्व के प्रस्तावों पर करवा कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने जताई नाराजगी
गंगापुर – सहाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक का आयोजन सहाड़ा प्रधान मांगी कुमारी भील की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सड़क मार्ग, पेयजल व्यवस्था को लेकर पूर्व के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। बैठक में सहाड़ा विधायक लादू लाल पिपलिया ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश जारी किए। बैठक में जनप्रतिनिधियों को आ रही समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली। सड़क मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने पूर्व के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया। वहीं पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण गांव में लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते सदन में हंगामा चलता रहा। चिकित्सा विभागके अधिकारी को उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कर्मचारी के नहीं रहने की शिकायत पर कर्मचारी को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप प्रधान रतनलाल जाट, जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, सहाड़ा ब्लॉक के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।
शिक्षा विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन का सदस्यों ने किया विरोध
सहाड़ा पंचायत समिति क्षेत्रमें आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताओं में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों को सूचना नहीं देने पर सदस्योंने कड़ा विरोध किया। विधायक पीतलिया ने शिक्षा विभाग अधिकारियों को ऐसी गलती की पुनरावर्ती नहीं करने के निर्देश जारी किए।
सड़क मार्ग का दोबारा भुगतान उठाने की जांच की मांग
उल्लाई ग्राम पंचायत में बने हुए सालेरा उल्लाई सड़क मार्ग का निर्माण कार्य एक बार किया गया। लेकिन सड़क मार्ग का निर्माण का भुगतान दो बार उठाने की शिकायत पंचायत समिति सदस्य नारायणलाल जाट द्वारा सदन में की गई। जिसकी तत्काल जांच क्या आदेश विधायक द्वारा विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
गणेशपुरा में पट्टा देने में भेदभाव आरोप
गणेशपुरा ग्राम पंचायत आवेदन करने के बाद भी प्रार्थी को पट्टा नहीं देने व भेदभाव करने का आरोप जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत ने लगाया। मौके पर ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से प्रार्थी को बिना भेदभाव के पट्टा जारी करने के निर्देश दिए गए।