पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत पोल्याड़ा में वार्ड पंच का पद रिक्त घोषित
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक।स्मार्ट हलचल/जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), टोंक प्रतिष्ठा पिलानिया ने पंचायत समिति देवली की ग्राम पंचायत पोल्याड़ा में वार्ड पंच के पद को रिक्त घोषित किया है। सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 2 के वार्ड पंच लादू लाल बैरवा की मृत्यु होने के कारण इस पद को रिक्त घोषित किया है।













