Homeराजस्थानअलवरपंचायत समिति का मुख्यालय रखने की मांग को लेकर आज बंद रहेंगे...

पंचायत समिति का मुख्यालय रखने की मांग को लेकर आज बंद रहेंगे सूरौठ के बाजार, मुख्य चौराहे से तहसील कार्यालय तक निकलेगी सर्व समाज की रैली

सूरौठ। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की ओर से शेरपुर -सूरौठ के संयुक्त नाम से सृजित की गई पंचायत समिति का मुख्यालय सूरौठ रखने की मांग को लेकर 3 दिसंबर को शहर के सभी बाजार बंद रहेंगे। गांधी स्मारक मैदान मे आम सभा करने के बाद शहर के मुख्य चौराहे से तहसील कार्यालय तक सर्व समाज की रैली निकाली जाएगी। तहसील कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। सूरौठ पंचायत समिति मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को बाजारों में जनसंपर्क कर दुकानदारों से 3 दिसंबर को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ने भी बाजार बंद रखने की बात कही। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि सूरौठ एवं आसपास के काफी गांवों के लोग 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शहर के मुख्य चौराहे स्थित गांधी स्मारक मैदान मे एकत्रित होंगे जहां पर सभा आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात सर्व समाज की रैली मुख्य चौराहे से शुरू होगी तथा बाजार व प्रमुख मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंचेगी। शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि परिसीमन प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार ने शेरपुर- सूरौठ के नाम से नवीन पंचायत समिति का सृजन किया है। सूरौठ शहर भरतपुर गंगापुर स्टेट हाईवे नंबर 1 एवं दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है। सूरौठ में तहसील कार्यालय, नगर पालिका, पुलिस थाना, राजकीय महाविद्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बिजली निगम का एईएन ऑफिस, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीएड कॉलेज, फिजिकल कॉलेज,एसटीसी कॉलेज एवं सभी विभागों के क्षेत्रीय कार्यालय पहले से ही संचालित है । सूरौठ प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है जहां करीब दो हजार दुकानें हैं। आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग सूरौठ बाजार में ही खरीदारी करने आते हैं। सूरौठ तहसील मुख्यालय पर ही पंचायत समिति का कार्यालय खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी सुविधा रहेगी। करीब 25 हजार की आबादी वाले सूरौठ शहर में पंचायत समिति कार्यालय खुलना न्यायोचित रहेगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES