27 अनुपस्थित कार्मिकों को थमाया कारण बताओं नोटिस
ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा/ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों में संचलित योजनाओं में किसी प्रकार की खामी न रहे, इसके लिए जिला कोटपूतली-बहरोड़ के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश सहारण ने पंचायत समिति कोटपूतली का शुक्रवार 8 नवंबर को औचक निरीक्षण किया तथा पंचायत समिति कोटपूतली में विभिन्न शाखाओं में संपादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा संबंधित रिकोर्ड की जॉच कर अतिरिक्त विकास अधिकारी रूपेंद्र आर्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच करने पर पाया कि कुल 40 कार्मिकों में से सिर्फ 13 ही उपस्थित पाए गए तथा 27 कार्मिक अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित 27 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित कार्मिकों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिससे अन्य सभी सरकारी संस्थानों में समय पूर्व ऑफिस छोड़ने वाले कार्मिक तथा अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों में यह स्पष्ट मैसेज जाएं की लेट-लतीफी तथा कार्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।