(केसरीमल मेवाड़ा)
माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ पंचायत समिति के सदस्य व सरपचो द्वारा साधारण सभा का पंचायत समिति प्रशासन की नाराजगी के चलते लगातार 3 बैठकों का बहिष्कार किया गया है। सदस्यों का आरोप है कि पंचायत समिति के आला जनप्रतिनिधि व अधिकारियों द्वारा पंचायत समिति मे जमकर भ्रष्टाचार कर रखा जिससे परेशान होकर कोई पंचायत समिति सदस्य व सरपंच साधारण सभा की अवहेलना कर रहे है और आज मंगलवार को लगातार तीसरी बैठक का बहिष्कार किया गया है। पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों द्वारा पंचायत समिति प्रशासन पर पचास प्रतिशत तक कमीशन हड़पने का आरोप जड़ा है। कमीशनबाजी से सभी सदस्य परेशान है। पंचायत समिति की ओर से कई ऐसे कार्य कराए गए जो मौके पर उपलब्ध नही है व उन कार्यो का भुगतान उठाया लिया गया है कई सरपंचों ने बताया कि क कि पंचायतों द्वारा पूर्व मे बोर मोटर 1लाख मे कराए थे लेकिन वर्तमान कार्मिकों व जिम्मेवारो द्वारा 2.20लाख रुपए खर्च कर नए बोर करके गए। काछोला पंचायत के नियम विरुद्ध 13पटे कि फाईल को अनुमोदन पंचायत समिति की बैठक में पारित कराने का उद्देश्य इन अधिकारियों का है जिसके चलते साधारण सभाओं का बोर्ड के सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया जा रहा है ऐसे में इन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के मंसूबे असफल होते दिख रहे है।


