शाहपुरा@(किशन वैष्णव)पंचायत समिति शाहपुरा में विकास अधिकारी राजकेश मीना द्वारा ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग,मनरेगा, संपूर्ण स्वच्छता अभियान,181 हेल्पलाइन,पेंशन सत्यापन आदि के बारे में समीक्षा की गई। मीना द्वारा सभी कार्मिकों को तय लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देर्शित किया गया।बैठक में प्रकाश चन्द्र स्वर्णकार अतिरिक्त विकास अधिकारी,बुद्धि प्रकाश खटीक सहायक अभियंता,सूर्य प्रकाश शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी,मिश्रीलाल कोली कार्यवाहक सहायक विकास अधिकारी,समस्त जेटीए, वीडीओ, एलडीसी,कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।