कोटा । स्मार्ट हलचल/राजस्थान पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक संघ के बैनर तले सुल्तानपुर ब्लाक के पंचायत शिक्षकों और विद्यालय सहायको द्वारा गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उद्घाटन के अंतर्गत विश्राम स्थल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया । ब्लॉक अध्यक्ष बिरधी लाल मीणा के नेतृत्व में फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया और पंचायत शिक्षकों व विद्यालय सहायकों के नियमितिकरण की मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा । ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि नियमितिकारण की मांग लेकर शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि आपकी नियमितकरण की फाइल वित्त विभाग मे प्रोसेसिंग में है जल्दी ही आपका कार्य पूर्ण होगा । और अन्य समस्याओं का भी शीघ्र समाधान का भरोसा दिया । इस अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी , प्रदीप शर्मा , मुकेश शर्मा , हरिओम शर्मा , सुरेश गोस्वामी , भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद इमरान सहित समस्त पंचायत शिक्षक ओर विद्यालय सहायक उपस्थित रहे ।