मैंने सड़क से लेकर सदन तक बड़ी शिद्दत से आपकी पैरवी कीः विधायक रावत
भीम 28 सितम्बर (महेन्द्र सालवी)
स्मार्ट हलचल/विधायक सुदर्शनसिंह रावत गुरूवार को 4 पंचायतों में पूर्ण हुए विकास कार्यो के लोकार्पण एवं अपनी अनुशंषा पर विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्यो के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। विधायक रावत ने गुरूवार को उपखण्ड के डूंगाजी का गॉव, बालातो की गुआर कुशलपुरा व ठीकरवास में करीब 35 करोड़ से भी अधिक कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विधायक रावत ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतन्त्र मंे जनता ही मालिक होती है। आप लोगों के असीम प्रेम स्नेह और आशीर्वाद से मुझे तीसरी पीढ़ी में आपने मुझे चुना। मैंने आप लोगों के लिए हक अधिकारों के लिए चाहे सड़क पर चलना हो या सदन में लड़ना हो, आपकी पैरवी सड़क से लेकर सदन तक बड़ी ही शिद्दत के साथ की हैं। विधायक रावत ने बिना किसी का नाम लिये विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हमनें राजनीति मंे आदर्श और सुचिता पेश की है। हमारा वीजन कतई नहीं था कि हमारा युवा शराब के आगोश में बर्बाद हो। हमारी सोच क्षैत्र के युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने का ही रहा है। इसी का परिणाम आज भीम देवगढ़ विधानसभा मंे प्राथमिक माध्यमिक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षैत्र में अप्रत्याशित अकल्पनीय कार्य हुए है। हमारा युवा जब भीम के राजकीय महाविद्यालय से रसायन विज्ञान में एमएससी करेगा तो व्याख्याता प्रोफेसर और वैज्ञानिक बनेगा। हमारा युवा भीम बालातो की गुआर और पंचायत मुख्यालयों पर बने स्टेडियमों में दौड़ेगा तो फिट और हिट रहेगा। फिट होने के साथ ही भारतीय सेना अर्द्ध सैनिक बलों व विभिन्न पुलिस फोर्सो में अफसर बनेगा। इसी वीजन के साथ आपके विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने बड़े ही दृढ़ संकल्प और मजबूत इरादों के साथ काम किया है। विधायक रावत ने बालातो की गुआर में शहीद भगतसिंह जयन्ती के अवसर पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया। इस दौरान सरपंच कंचन राठौड़ यशोदा कॅवर विमला खटीक सोनू कॅवर मनोहर सिंह शान्ता रावत पूर्व सरपंच अमर सिंह ओम प्रकाश टांक मोहन सिंह घीसू लाल खटीक भूपेन्द्र सिंह गोपाल सिंह पीटीआई किशोर चन्देल नारायण सिंह पटेल मोहन सिंह नेताजी लक्ष्मण सिंह प्रिंस हनुमन्त सिंह प्रभुदयाल नागर गोविन्द सिंह कुशलपुरा प्रकाश सिंह धन्ना लाल सेन अर्जुन सालवी राजेन्द्र सालवी सागर सिंह सोहन सिंह मोडाकाकर मदन सिंह कुलदीप सिंह ओमप्रकाश सालवी शंकर सालवी त्रिलोक सिंह पिंकू कन्हैया लाल चन्देल शंकर सिंह सुनारकुड़ी गिरधारी सिंह ख्याल सिंह सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे।