ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री मदन दिलावर के चित्तौड़गढ़ का दौरे को पूरी तरह फेल बताते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की एक एजेंडे के तहत जनसुनवाई रखी गई थी।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा की पंचायतराज मंत्री होने के नाते अभी वर्तमान में चल रहे परिसीमन को लेकर उनको नवीन गठित पंचायतों की सीमाओं के लिए उठ रहे विरोध को लेकर उनकी समस्या का निराकरण करना चाहिए था, हाल ही में जिला परिषद की बैठक में उठाए गए ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करके बजरी, परिवहन, सहित अन्य विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के कोई ठोस कार्यवाही करते तो कैबिनेट मंत्री का आना सार्थक होता। वर्तमान में गर्मी को देखते हुए गांवो में चल रही पेयजल समस्या को लेकर कोई प्रभावी कार्रवाई करते लेकिन पंचायतराज मंत्री एक पर्ची लेकर पूर्व में आगे से तय एजेंडे के तहत किसी वर्ग पर डोरे डालने कि जनसुनवाई की जो पूरी तरह फेल साबित हुई।