अपने हक के लिए उठाएंगे आवाज
एक बारीय गृह जिला स्थानांतरण और 3600 ग्रेड पे प्रमुख मुद्दे
जयपुर। स्मार्ट हलचल/पंचायतीराज के आम मंत्रालयिक कार्मिक अपना सर्वस्व योगदान देकर भी अपने हक, अधिकार व सम्मान से वर्षो से आज दिनांक तक भी वंचित है तथा आम ग्राम पंचायत का साथी इस वेदना और पीड़ा को बड़ी बारीकी से समझता भी है और भोग भी रहा है। इसी पीड़ा और वेदना को लेकर पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी एकजुट होकर अपने हक एवं अधिकार के लिए बैठक कर निर्णय करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव , एवं महामंत्री गिरिराज चौधरी ने बताया कि
हम सभी साथियों ने एक संकल्पित प्रयास के तहत पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन करके नई ऊर्जा व संकल्प के साथ अपने हक, अधिकार और सम्मान के लिए प्रयास शुरू किए और धीरे धीरे हम सभी के प्रयास से सफलता की ओर अग्रसर हो रहे है। इस सच्चाई के मार्ग में चलने में हमे काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है और बहुत से अग्रणी साथियों को तो वक्त्तिगत नुकसान भी मिल रहा है परंतु हम सबके संकल्पित हौसले से सभी दुख पीड़ाओं को एक तरफ करते हुए हम सफलता की ओर अग्रसर है। प्रदेश अध्यक्ष अशोक वैष्णव ने बताया कि अब तक नरेगा कार्मिक संघ के प्रयासों से नियमित होने के अलावा उसके बाद हमेशा हमने खोया ही खोया है, लेकिन अब हम सबके सकारात्मक प्रयास से पुनः नई सफलता की ओर बढ़ रहे है। साथियों अपने मांग पत्र जिसमे हमारे मान सम्मान की लड़ाई , कार्य विभाजन के साथ ही गृह जिला स्थांतरण के लिए अब तक के किए गए प्रयासों को लेकर सभी साथियों से विचार सांझा करने तथा आगे की रणनीति के लिए अतिआवश्यक बैठक रविवार 29 सितंबर को जयपुर में सुबह 11 बजे रखी गई है। बैठक में प्रदेश कमेटी , जिला कमेटी और ब्लॉकों के सक्रिय साथियों की उपस्थिति रहेगी उन्होंने पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारियों से बैठक में उपस्थित होने का आवाहन भी किया ।
🙏🏻🙏🏻 निवेदक :- अशोक वैष्णव , गिरिराज चौधरी एवम समस्त प्रदेश कमेटी , पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति राजस्थान ।