पंचायत भवन अलॉटमेंट की सीमा में अतिक्रमियों ने डाल रखा था डेरा।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र की नई राज्यास ग्राम पंचायत में पंचायत भवन अलॉटमेंट की सीमा में अतिक्रमियों ने बाड़े बनाकर कब्जा जमा रखा था।फुलिया कलां तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ने बताया की पंचायत को आवंटित तकरीबन 4 बीघा भूमि से 8 बाड़े हटाकर पंचायत की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई।आवंटित भूमि पर कब्जा कर लोगो द्वारा बाड़े बनाकर उसमें चारा,लकड़ियां व अन्य सामान रख रखे थे।साथ ही बबूल कांटे लगा रखे थे जिनको जेसीबी से हटाया गया।अतिक्रमण हटाते वक्त पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।ग्राम विकास अधिकारी सुखपाल जाट ने बताया की राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना अंतर्गत पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है चारदीवारी निर्माण कार्य के दौरान 8 बाड़े बाधा बन रहे थे जिनको अतिक्रमण मुक्त करवाया।अतिक्रमण हटाते वक्त सरपंच सत्यनारायण भील,विकास अधिकारी सुखपाल जाट,राज्यास पटवारी अशोक मीणा,अरवड,अरनिया,इटडिया पटवारी मोजूद रहे।













