11 सितंबर को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन..
गौ भक्त डॉ:ओमजी मुंडेल देंगे भजनो की प्रस्तुति।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के तहनाल में स्थित श्री शिव शक्ति गौशाला अखाड़ा समिति में 8 सितंबर से 12 सितंबर तक भव्य पंच दिवसीय गौ करुणा महोत्सव का आयोजन श्री शिव शक्ति गौशाला अखाड़ा समिति एवं समस्त ग्रावासियो द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पंच दिवसीय गौ करुणा महोत्सव के विशाल आयोजन में पशुपति नाथ महादेव मणि महेश चैतन्य आश्रम मंदसौर के युवा आचार्य महंत महेश चैतन्य महाराज गौ करुणा की कथा का वाचन करेंगे।समिति कोषाध्यक्ष भंवर लाल कुमावत ने बताया कि 8 सितंबर सोमवार से 12 सितंबर शुक्रवार तक 11 से बजे 3 बजे तक कथा का आयोजन होगा।एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 11 सितंबर शाम को होगा जिसमें प्रसिद्ध गौभक्त डॉ:ओमजी मुंडेल भजन कीर्तन करेंगे।12 सितंबर को कथा की पूर्णाहुति होगी।