सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के करजालिया गांव में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ । जिसमें मोड़ का निंबाड़ा की टीम विजेता बनी वहीं करजालिया की टीम उपविजेता बनी , पांच दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में 15 गांवों की टीमों के खिलाड़ीयों ने भाग लिया । बुधवार को आयोजित हुए फाइनल मैच में करजालिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में मात्र 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । करजालिया टिम के बल्लेबाज राजू वैष्णव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए मोड़ का निंबाहेड़ा की टीम ने बिना विकेट गंवाए विजेता का खिताब जीत लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए करजालिया टीम की खराब शुरुआत रही शुरू से ही विकेट गिरते गए और हार का सामना करना पड़ा।
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के बेस्ट बोलर का खिताब रवि गुर्जर को मिला, वह बेस्ट प्लेयर का खिताब श्याम सिंह आमेसर को मिला । मोड़ का निंबाड़ा के बेस्ट बोलर रवि गुर्जर ने फाइनल मैच में चार विकेट लिए वह कय्यूम मोहम्मद ने तीन विकेट लिए । मोड़ का निंबाहेड़ा टीम के ओपनर सुजल गुर्जर व श्याम सिंह ने बिना विकेट कोई मात्र 6 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई । इस दौरान विजेता मोड का निंबाहेड़ा टीम को 11 हजार रुपए वह ट्रॉफी भेंट की । प्रतियोगिता के बेस्ट बॉलर रवि गुर्जर रहे एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के सबसे बेस्ट मैन का श्याम सिंह आमेसर रहे । उपविजेता टीम में बेस्ट प्लेयर दिलखुश गुर्जर को मिला। इस मौके पर बालूराम गुर्जर , ताराचंद वर्मा , कैलाश वैष्णव, राकेश साहू , रियाज मोहम्मद , हेमंत पारीक , सतीश प्रजापत , गोविंद वैष्णव , मुकेश पाराशर,जयंतीलाल रेगर , सुरेंद्र वर्मा, सुरेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे ।













